RCB VS RR: रियान पराग पर भारी पड़ रही कप्तानी, 14 करोड़ के खिलाड़ी से निराश राजस्थान...

Riyan Parag Catch Drop
X

Riyan Parag Catch Drop

Riyan Parag Catch Drop: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले टीम ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हैं, इसलिए रियान पराग को कमान सौंपी गई है। उनका बल्ला खामोश है और उन्होंने फील्डिंग में भी कई अहम कैच छोड़े हैं, जो टीम के लिए महंगा साबित हो रहा है। 14 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदे गए पराग फिलहाल खुद को साबित करने में नाकाम हो रहे हैं।

रियान पराग की बड़ी चूक

आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने एक ऐसा कैच छोड़ दिया, जिसने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी की फुल टॉस गेंद पर फिल सॉल्ट ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला। गेंद सीधा रियान पराग के हाथों में गई, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। उस वक्त सॉल्ट सिर्फ 1 रन पर थे, लेकिन जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए और विराट कोहली के साथ मिलकर 61 रनों की अहम साझेदारी भी की, जिसने राजस्थान पर दबाव और बढ़ा दिया था ।

कप्तान के हाथ से फिसला कैच

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का मौजूदा सीजन फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चों पर निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक जहां 5 कैच लपके हैं। वहीं 4 आसान कैच भी छोड़ चुके हैं। उनकी कैचिंग एफिशिएंसी महज 55% रही है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। बल्लेबाजी में भी पराग खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 30.28 की औसत से सिर्फ 212 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। टीम की बात करें तो राजस्थान ने अब तक 8 मुकाबलों में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है । पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। ऐसे में कप्तान परफॉर्मेंस के साथ-साथ आत्मविश्वास भी खोते नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story