Rajasthan Royals: राजस्थान की बड़ी भूल, छोड़े गए खिलाड़ी बने हार की सबसे बड़ी वजह...

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals Released : कई बार एक गलत फैसला पूरी कहानी बदल देता है। ऐसा ही कुछ इस समय राजस्थान रॉयल्स के साथ देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 से पहले टीम मैनेजमेंट द्वारा रिलीज किए गए चार खिलाड़ी अब दूसरी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं। इन फैसलों ने RR की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और टीम की गिरती फॉर्म की बड़ी वजह बन गए हैं। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स को अपने ही फैसलों पर पछतावा हो रहा है।
चार दिग्गज अब बन रहे हैं दूसरी टीमों की ताकत
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे चार दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया था। यह फैसला अब RR के लिए सबसे बड़ी गलती साबित हो रहा है। ये चारों खिलाड़ी आईपीएल में अपने अनुभव और प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और लंबे समय से राजस्थान टीम का अहम हिस्सा थे।
इस सीजन में ये सभी दूसरी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच चुकी है और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया है।
चहल ने पंजाब के लिए रच दिया इतिहास
इस सीजन की पहली हैट्रिक लेने का कारनामा युजवेंद्र चहल ने किया है। राजस्थान से रिलीज़ होकर पंजाब किंग्स से जुड़ने वाले चहल ने 10 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया और दिखा दिया कि अनुभव को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
मुंबई को मिली पावरप्ले में धार
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने पावरप्ले में लगातार विकेट लेकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई है। 11 मुकाबलों में अब तक उनके नाम 16 विकेट हैं, जिससे वह मुंबई की गेंदबाज़ी की रीढ़ बन चुके हैं।
GT के रन मशीन बने जॉस बटलर
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए जॉस बटलर इस सीजन में बल्लेबाजी के सबसे भरोसेमंद चेहरों में शामिल हैं। 10 मैचों में उन्होंने 470 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वह चौथे नंबर पर हैं और गुजरात की जीत में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा बने पर्पल कैप होल्डर
राजस्थान द्वारा छोड़े गए प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 10 मुकाबलों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। उनकी धारदार गेंदबाज़ी गुजरात को लगातार जीत की ओर ले जा रही है।
