बारिश ने बिगाड़ा खेल: DC vs SRH मुकाबला रद्द, पैट कमिंस की हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

DC vs SRH मुकाबला रद्द
X

DC vs SRH मुकाबला रद्द

SRH have been eliminated: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई। काफी इंतजार के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका और अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया। इस नतीजे के साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला रद्द होने से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। नियमों के मुताबिक मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया, जिससे दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें तो बरकरार रहीं लेकिन हैदराबाद का आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया। रात करीब साढ़े 9 बजे शुरू हुई बारिश के कारण SRH की पारी शुरू ही नहीं हो सकी। जीत के अलावा कोई विकल्प न होने के चलते ये नतीजा हैदराबाद के लिए बेहद निराशाजनक रहा।

दिल्ली की उम्मीदें अभी कायम

आईपीएल 2025 में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी टीम बनी है जिसका सफर समाप्त हुआ है। इससे पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसने 11 मैचों में 13 अंक हासिल कर लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। ऐसे में टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं।

दिल्ली की पारी हुई धराशायी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के टॉप ऑर्डर को पैट कमिंस ने ध्वस्त कर दिया। करुण नायर बिना खाता खोले आउट हुए, फाफ डु प्लेसिस 6 रन और अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम ने 29 रन तक 5 विकेट गंवा दिए।

विपराज निगम ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 33 रनों की साझेदारी की लेकिन वह 18 रन बनाकर रन आउट हो गए। अंत में आशुतोष शर्मा और स्टब्स ने संभलकर खेलते हुए क्रमशः 41-41 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 133 तक पहुंचाया। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके जबकि उनादकट, हर्षल और ईशान मलिंगा को 1-1 सफलता मिली।

Tags

Next Story