IPL 2025: बारिश ने बदला पूरा खेल, प्लेऑफ की रेस में आया बड़ा ट्विस्ट, जानें सभी टीमों का नया समीकरण

IPL 2025 Playoffs Scenario
IPL 2025 Playoffs Scenario:आईपीएल 2025 का रोमांच अब पूरी तरह से परवान चढ़ चुका है। 55 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर पाई है। सोमवार को SRH और DC के बीच मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया, जिससे पॉइंट टेबल की तस्वीर और उलझ गई है। ऐसे में प्लेऑफ की जंग और भी कड़ी हो गई है। आइए समझते हैं सभी टीमों का ताजा समीकरण।
16 अंकों के बाद भी इंतज़ार में RCB
आरसीबी ने अब तक 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक जुटाए हैं। इसके बावजूद टीम का प्लेऑफ का टिकट अभी पक्का नहीं है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह लगभग तय माना जा सकता है कि आरसीबी अंतिम चार में जगह बनाएगी। टीम अब बचे हुए मैच जीतकर टॉप-2 में पहुंचने की कोशिश करेगी, क्योंकि पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। बता दें यह किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा फायदा है।
श्रेयस अय्यर की टीम टॉप-2 की रेस में बरकरार
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने 11 में से 7 मैच जीते हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे उसे 15 अंक मिले हैं। फिलहाल पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, लेकिन प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे कम से कम एक और मैच जीतना होगा। जीत से टीम न सिर्फ अंतिम चार में पहुंचेगी, बल्कि टॉप-2 की रेस में भी बनी रहेगी।
टीमों का समीकरण उलझा
हैदराबाद के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। उसके अभी तीन मैच बचे हैं। अगर टीम इनमें से दो भी जीत जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदार बन जाएगी। वहीं दिल्ली को मिले इस फ्री पॉइंट ने बाकी टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अब हर मैच को 'करो या मरो' की तरह खेलेंगे।
KKR और LSG दोनों के नाम 11-11 मैचों में 5-5 जीत हैं, लेकिन लगातार हार के कारण एलएसजी की स्थिति थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। वहीं अगर दिल्ली सोमवार का मैच हार जाती तो बाकी टीमों को राहत मिल जाती। अब सबकी निगाहें आज होने वाले MI बनाम GT मैच पर हैं, जो प्लेऑफ के समीकरण को और उलझा सकता है।
MI vs GT: प्लेऑफ की जंग में होगी निर्णायक टक्कर
आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच प्लेऑफ की दौड़ को लेकर बेहद अहम मुकाबला होगा। जो टीम आज जीत दर्ज करेगी, उसके खाते में 16 अंक होंगे और उसका प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। हारने वाली टीम के लिए राह और भी मुश्किल हो जाएगी।
इस मैच से पहले मुंबई 11 मुकाबलों में 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात ने 10 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर कब्जा किया है। दोनों के 14-14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट (+1.274) के आधार पर मुंबई आरसीबी (+0.482) से भी बेहतर स्थिति में है। यह मैच प्लेऑफ की राह पर अहम मोड़ साबित हो सकता है।
जानिए कितने मैच जीतने होंगे
आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की जंग अब अंतिम मोड़ पर आ चुकी है। हर टीम को अपने आगामी मैचों में जीत की सख्त जरूरत है। जानिए किस टीम को कितने मैच जीतने की जरूरत है:
- RCB: 3 में से 1 मुकाबले
- PBKS: 3 में से 2 मुकाबले
- MI: 2 में से 2 मुकाबले
- GT: 4 में से 2 मुकाबले
- DC: 3 में से 3 मुकाबले
- KKR: 3 में से 3 मुकाबले
- LSG: 3 में से 3 मुकाबले
सनराइजर्स हैदराबाद ने खोया प्लेऑफ का मौका
आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ में अब सनराइजर्स हैदराबाद भी बाहर हो चुकी है। हैदराबाद का आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का सपना टूट गया है । यह तीसरी टीम है जो इस सीजन से बाहर हो गई है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भी खिताब जीतने का सपना टूट चुका है। इन तीन टीमों की हार ने बाकी टीमों के लिए प्लेऑफ की राह और भी रोमांचक बना दी है, क्योंकि अब हर टीम के पास अंतिम चार में जगह बनाने का एक और मौका है।
