PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स बनी टेबल टॉपर, मुंबई को 7 विकेट से हराया, अब एलिमिनेटर में उतरेगी MI

PBKS vs MI Highlights
PBKS vs MI Highlights: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले अब तस्वीर साफ हो गई है, क्योंकि पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने जयपुर में खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी और प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस की आक्रामक पारियों की बदौलत टीम ने 185 रनों के लक्ष्य को महज 19 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत ने पंजाब की टॉप-2 में जगह पक्की कर दी है।
सूर्यकुमार की अर्धशतक पारी
जयपुर में खेले गए लीग स्टेज के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने पावरप्ले में अच्छे रन बटोरे, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली। इस सीजन का एक और अर्धशतक जमाया।
हालांकि, दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और किसी भी बल्लेबाज ने उनका भरपूर साथ नहीं दिया। हार्दिक पंड्या, विल जैक्स और नमन धीर ने अंत में तेजी से रन बनाए, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए । इसके साथ ही मुंबई को 200 रन से पहले ही रोक दिया।
प्रियांश-इंग्लिस की साझेदारी
185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने आक्रामक शुरुआत की कोशिश की, लेकिन प्रभसिमरन लय में नहीं दिखे और पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में मुंबई की मजबूत गेंदबाजी के सामने पंजाब की राह मुश्किल लग रही थी, लेकिन तभी प्रियांश आर्या (62 )और जॉश इंग्लिस (73 ) ने मिलकर पूरा मैच पलट दिया।
दोनों ने शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेज़ अर्धशतक जमाए और दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की। जब ये दोनों आउट हुए तो टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने संयम से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई और विजयी छक्का लगाकर मुकाबले का अंत किया।
प्लेऑफ में पंजाब का दबदबा तय
इस बड़ी जीत के साथ पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज का अंत शानदार अंदाज में किया।14 मैचों में 19 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इससे न केवल टीम ने गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा, बल्कि टॉप-2 में अपनी जगह भी पक्की कर ली। अब पंजाब 29 मई को होने वाले पहले क्वालिफायर में खेलने उतरेगी, जहां जीत के साथ सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। हार की स्थिति में भी एक और मौका मिलेगा।
हालांकि, इस क्वालीफायर में उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच से होगा। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती है, तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। उसका सामना पंजाब से होगा। वहीं अगर लखनऊ जीत जाती है या मैच बेनतीजा रहता है, तो गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर रहेगी और क्वालीफायर-1 में पंजाब से भिड़ेगी।
