Mukesh Kumar: ना बहस, ना झगड़ा... फिर भी मुकेश कुमार पर BCCI का एक्शन, जानिए जुर्माने की असली वजह

Mukesh Kumar gets fined by BCCI
X

Mukesh Kumar gets fined by BCCI

Mukesh Kumar gets fined by BCCI: आईपीएल में कई बार आपको वहां भी सजा मिल जाती है, जिसकी आपको उम्मीद नहीं होती। किसी से बहस नहीं, कोई झगड़ा नहीं, कोई बल्ला या गेंद नहीं फेंकी। फिर भी बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर जुर्माना लगा दिया। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि बीसीसीआई ने मुकेश कुमार पर जुर्माना लगाया...

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मुकेश ने मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाया था, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। इसी आधार पर उन्हें सजा दी गई।

मुकेश कुमार पर 10% मैच फीस का जुर्माना

IPL की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार को आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है। यह नियम खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट उपकरणों, ड्रेस या मैच से जुड़ी व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है। मुकेश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, जिसके चलते उन पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। IPL प्रेस रिलीज के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन की स्थिति में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

गलती मानी तो मिली सज़ा

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकेश कुमार पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरोप लगाए गए और जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यह कब और कैसे किया। मैच के दौरान किसी क्रिकेट उपकरण को नुकसान पहुंचाने का न तो कोई वीडियो सामने आया है और न ही किसी बयान की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद मुकेश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।

मुंबई के खिलाफ महंगे साबित हुए मुकेश कुमार

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मुकेश कुमार का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन लुटा दिए। हालांकि इस दौरान विल जैक्स और तिलक वर्मा के विकेट भी चटकाए। गेंदबाज़ी में महंगे साबित होने के चलते दिल्ली की बैटिंग के वक्त उन्हें केएल राहुल से रिप्लेस किया गया, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा गया। जुर्माने से पहले उनका ये प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता का विषय बना रहा।

Tags

Next Story