Nicholas Pooran: अब्दुल समद पर फूटा पूरन का गुस्सा, ड्रेसिंग रूम का नज़ारा देख सब हैरान, VIDEO

Nicholas Pooran Angry Video
Nicholas Pooran Angry Video: निकोलस पूरन आमतौर पर शांत और सौम्य स्वभाव के खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। तेज़ तर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूरन इस बार मैदान के बाहर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में हैं। मैच के दौरान अब्दुल समद द्वारा डबल रन न लेने की एक चूक ने उन्हें इस कदर नाराज़ कर दिया कि वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही बेकाबू हो गए। पूरन ने गुस्से में दस्ताने ज़मीन पर पटक दिए । उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समद के फैसले पर भड़के पूरन
यह घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के आखिरी ओवर की है, जब क्रीज पर निकोलस पूरन और अब्दुल समद मौजूद थे। नितीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की शुरुआत में ही टीम दो वाइड समेत कुल 8 रन बना चुकी थी। दूसरी गेंद पर पूरन ने एक रन लेने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश की, लेकिन पैर फिसलने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। समद ने कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें दूसरा रन लेने से मना कर दिया, लेकिन इससे पूरन भड़क गए। उस समय पूरन 26 गेंदों पर 45 रनों की आक्रामक पारी खेल चुके थे। वह स्कोर को और आगे ले जाना चाहते थे। समद के इस फैसले ने उनके गुस्से को और भड़का दिया।
रन आउट के बाद ड्रेसिंग रूम में फूटा पूरन का गुस्सा
ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर इशान किशन पहले से ही तैयार थे। उन्होंने फुर्ती दिखाई और पूरन को रन आउट कर दिया। इस नाकामी से पूरन काफी नाराज थे। ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही उन्होंने गुस्से में सोफा धक्का दिया और अपने ग्लव्स जमीन पर पटक दिए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को आगे आकर उन्हें शांत कराना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स को भी चौंका दिया है।
Pooran 😭😭 pic.twitter.com/EV1qC8YgDN
— Saiman (@Jixo780) May 19, 2025
Sambhalo Pooran bhai 😭🙏🏻 https://t.co/OiZMDOUpB2 pic.twitter.com/NVuZgdh5AZ
— LSG×Shreyansh (@LSGfam) May 19, 2025
निकोलस पूरन की फॉर्म में आई गिरावट
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में निकोलस पूरन शानदार लय में नजर आए थे। ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे। उन्होंने शुरुआती 6 पारियों में चार अर्धशतकों के साथ 349 रन बनाए थे, जिससे उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की खूब चर्चा हुई। हालांकि इसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट आई। वह लगातार 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके। अब तक मौजूदा सीजन की 12 पारियों में उनके नाम 455 रन दर्ज हैं, लेकिन ऑरेंज कैप की दौड़ में वह पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
