Mohammed Shami: शमी ने पहली गेंद पर रच दिया इतिहास, फिर हुई एक बड़ी गलती, देखिए अनोखी घटना...

Mohammed Shami
X

Mohammed Shami 

Mohammed shami Most Times took 1st Ball Wicket: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर अनोखा इतिहास रच दिया। हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैच की दूसरी गेंद पर एक ऐसी गलती हो गई, जिसने सभी को चौंका दिया। शमी ने नो बॉल फेंकी, लेकिन यह नो बॉल न तो ऊंचाई की थी और न ही लाइन की, जिसने एक दिलचस्प घटना को जन्म दिया।

चौथी बार पारी की पहली गेंद पर लिया विकेट

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया और चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर शेख रशीद को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इस विकेट के साथ शमी ने एक नया कीर्तिमान रच दिया, क्योंकि वह आईपीएल इतिहास में चौथी बार पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। इस कारनामे ने शमी को आईपीएल के पहले गेंदबाज के रूप में पहचाना, जिसने इस अनोखी उपलब्धि को चार बार हासिल किया

पहली गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल इतिहास में कुछ गेंदबाजों ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है। इस सूची में मोहम्मद शमी ने सबसे आगे रहते हुए चार बार यह कारनामा किया है। इसके बाद डिर्क नैनेस, लसिथ मलिंगा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज दो-दो बार इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।चुके हैं।

शमी की दूसरी गेंद पर अनोखी गलती

आईपीएल 2025 के इस मैच में मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर इतिहास रच दिया, लेकिन दूसरी गेंद पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। गेंदबाजी करते समय शमी ने रन-अप के दौरान अपना हाथ विकेट पर मारा, जिसके कारण अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। क्रिकेट में यह घटना बहुत कम देखने को मिलती है, क्योंकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि गेंदबाज गलती से ऐसा कर दें।

प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीत जरूरी

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों के लिए इस मैच का परिणाम बेहद अहम है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद में हैं। इस मुकाबले में जीत उनके लिए बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 में दोनों ने अब तक 8-8 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल 2-2 मैच ही जीते हैं। ऐसे में एक और हार इन दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को खत्म कर सकती है।

Tags

Next Story