Eliminator Match: MI के खिताबी सफर पर लगा ब्रेक! इन 4 तारीखों ने बदल दिया मुंबई इंडियंस का पूरा गेम

Mumbai Indians IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का आगाज धीमी गति से किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह के वापसी से टीम में नई जान आई। टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों के बावजूद, सोमवार को पंजाब किंग्स से हार के बाद मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा। हालांकि, टीम का यह कोई नया अनुभव नहीं है, क्योंकि अब तक मुंबई इंडियंस चार बार एलिमिनेटर तक पहुंची है, लेकिन कभी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है।
आईपीएल फॉर्मेट में टॉप 2 को मिलते हैं दो मौके
आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनमें से प्लेऑफ के लिए वे चार टीमें क्वालीफाई करती हैं जो अंक तालिका में शीर्ष 4 में रहती हैं। इन चार टीमों में से जो टीमें टॉप 2 में होती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। पहली और दूसरी पोजिशन पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर 1 में आमने-सामने होती हैं। इस मुकाबले की विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका क्वालीफायर 2 में मिलता है। इस बार पंजाब किंग्स ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एलिमिनेटर से फाइनल तक लंबा सफर
आईपीएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता। इन दोनों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाता है, जिसमें हारने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में मौका मिलता है, जहां उसे टॉप 2 में से एक टीम से भिड़ना होता है। यानी ट्रॉफी जीतने के लिए इस रास्ते से आने वाली टीम को लगातार तीन मुकाबले जीतने होते हैं। इस बार मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर खेलना तय है, लेकिन उनके सामने कौन सी टीम होगी, यह अब भी तय नहीं हुआ है।
एलिमिनेटर से कभी नहीं बना फाइनल का रास्ता
मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार ऐसा मौका देखा है जब वह अंक तालिका में तीसरे या चौथे स्थान पर रही और उसे एलिमिनेटर खेलने पर मजबूर होना पड़ा। इन सीजन में टीम ने 2011, 2012, 2014 और 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन हर बार खिताब की दौड़ में पिछड़ गई। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई चारों बार फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इस बार मुंबई फिर से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एलिमिनेटर खेलेगी, ऐसे में आंकड़े टीम के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं।
कब और कहां खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला?
एलिमिनेटर मैच 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस एक टीम के रूप में भाग लेगी, लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी LSG बनाम RCB मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा।
- अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती है तो गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर खेलेगी।
- अगर आरसीबी हार जाती है तो एलिमिनेटर में उसका सामना मुंबई से होगा।
