SRH vs MI Playing XI: मुंबई के खिलाफ पिछली हार का बदला लेने तैयार हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11...

SRH vs MI Playing XI
SRH vs MI Playing XI: आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है। बुधवार, 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला खेला जाएगा। SRH ने इस सीजन में सात मैचों में से केवल दो ही मैच जीते हैं और वे पाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है और आठ अंक के साथ छठे स्थान पर काबिज है।
SRH अब मुंबई से पिछली हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच से पहले, हैदराबाद टीम में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11।
राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है और अब टीम की नजर इस जीत के क्रम को बनाए रखने पर है। कप्तान हार्दिक पंड्या शायद ही अपनी विनिंग काम्बिनेशन में कोई बदलाव करेंगे। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद में एक बड़ा बदलाव संभव है।
टीम के दांए हाथ के लेग स्पिनर, जीशान अंसारी इस सीजन में महंगे साबित हो रहे हैं। पांच मैचों में 44 के औसत और 9.69 की इकॉनमी से रन लुटाने वाले अंसारी ने सिर्फ चार विकेट ही हासिल किए हैं। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस उन्हें बाहर करके राहुल चाहर को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं, जो टीम के लिए एक अहम कदम हो सकता है।
Mumbai Indians: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या (कप्तान)।
Sunrisers Hyderabad: अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी/राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, पैट कमिंस (कप्तान)।
