MI vs LSG: PSL को छोड़कर IPL में कदम रखने वाले खिलाड़ी ने किया डेब्यू, मुंबई इंडियंस ने दिया बड़ा मौका...

Corbin Bosch IPL debut
MI VS LSG: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग को अपनी नई मंजिल चुनी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश ने आज मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कदम रखा है।
लखनऊ के खिलाफ IPL में डेब्यू
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बॉश आज आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा मुंबई की टीम में रेयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा भी शामिल हैं।
कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) पर PCB ने लगाया बैन
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए प्लेयर ड्राफ्ट में शामिल किया गया था। उन्हें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने चुना था। दूसरी ओर कॉर्बिन बॉश ने PSL को ठुकराकर आईपीएल में खेलने का फैसला किया। आईपीएल में चयन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, जो उसके लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
MI में शामिल हुए कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch)
कॉर्बिन बॉश को एक अप्रत्याशित घटना के बाद मुंबई इंडियंस में जगह मिली। मुंबई इंडियंस के लिए पहले से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लिज़र्ड विलियम्स चोटिल हो गए थे । वहीं कॉर्बिन बॉश ने उनकी जगह ली। हालांकि, अचानक आईपीएल लीग में शामिल होने के कारण कॉर्बिन बॉश की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आलोचना की थी। इस पर बॉश ने पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों से माफ़ी भी मांगी और कहा, "मैं पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों से माफ़ी मांगता हूं।"
