LSG vs SRH Playing 11: प्लेऑफ की रेस में टिके रहने की जंग, लखनऊ के सामने हैदराबाद की चुनौती

LSG vs SRH Playing 11: आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। प्लेऑफ की जंग हर गुजरते दिन के साथ और भी रोमांचक होती जा रही है। ऐसे में टूर्नामेंट का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद अहम साबित होने वाला है। सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में लखनऊ के सामने करो या मरो की स्थिति होगी।
लय में लौटने की चुनौती
भारत-पाकिस्तान के सैन्य तनाव के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बाद IPL 2025 फिर से शुरू हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत इस रिस्टार्ट का फायदा उठाकर बल्ले से अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे। अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उनका लय में लौटना जरूरी होगा।
वहीं पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वह सिर्फ प्रतिष्ठा के लिए मैदान में उतरेगी। लखनऊ के 11 मैचों में 10 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.469 है। ऐसे में टीम को अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि वह प्लेऑफ की रेस में बनी रह सके।
भारत ए के लिए तैयारी का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला भले ही प्लेऑफ की दौड़ में कोई असर न डाले, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका होगा। खासकर नीतीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन जैसे युवा क्रिकेटर, जो भारत ए के इंग्लैंड दौरे से पहले खुद को साबित करना चाहेंगे।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म है। IPL 2025 की नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी बोली के बावजूद पंत अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। उन्होंने 11 मैचों में महज 128 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम को उनसे आगे के मुकाबलों में एक ठोस और लयभरी पारी की जरूरत है, जिससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास लौटे बल्कि टीम की प्लेऑफ उम्मीदों को भी मजबूती मिले।
पंत और पूरन से उम्मीदें बरकरार
भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के लिए चर्चा में चल रहे ऋषभ पंत इस समय आईपीएल में खुद को साबित करना चाहेंगे। आईपीएल भले ही टी20 फॉर्मेट है, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा से पहले उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। इस बीच मिले ब्रेक ने पंत को अपने खेल पर ध्यान देने और बेहतर करने का मौका दिया है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी सफलता के लिए मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन से भी जोरदार वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बाद पूरन कुछ मैचों में प्रभावित नहीं कर पाए। इसके अलावा टीम के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श से भी मजबूती भरी शुरुआत की उम्मीद रहेगी, जिससे लखनऊ की प्लेऑफ की राह आसान हो सके।
इन खिलाड़ियों पर होगी नज़रें
लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम में आयुष बडोनी ने 326 रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज अपेक्षित प्रभाव नहीं दिखा पाए हैं। डेविड मिलर ने अभी तक केवल 160 रन ही जोड़े हैं। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने बीच के ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया। वहीं दिग्वेश राठी ने अपने पहले सीजन में 12 विकेट लेकर उम्मीद जगाई है।
चोटिल मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ'रोर्की के टीम में आने से गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में नियमित खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, जिन्हें इंडिया ए की इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया, इस मौके को खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका मानेंगे, क्योंकि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।
LSG vs SRH : देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Lucknow Super Giants: मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)।
Sunrisers Hyderabad: ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
