LSG vs MI: चौथे मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर मांगा जीत का आशीर्वाद...VIDEO

चौथे मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर मांगा जीत का आशीर्वाद...VIDEO
X

MI Players Ram Mandir Ayodhya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने पहले दो मैच हारने के बाद पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की है। अब टीम अपने अगले मैच के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है, जहां शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। इस अहम मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी जिनमें सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, तिलक वर्मा समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं, अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और जीत का आशीर्वाद मांगा। टीम का यह दौरा फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

अयोध्या दर्शन की तस्वीरें वायरल

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर से अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मंदिर दर्शन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें तिलक वर्मा और करण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों का यह दर्शन फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई इंडियंस का अगला मैच शुक्रवार 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।


अयोध्या में रामलला के दर्शन का सिलसिला जारी

जनवरी 2024 में अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर का गर्भगृह और प्रथम तल बनकर तैयार हुआ था। इसके बाद 22 जनवरी 2024 को श्रीरामजी के बाल रूप में विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की गई। तब से यह मंदिर श्रद्धालुओं और बड़े सेलेब्रिटीज के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां रामलला के दर्शन करने पहुंचते हैं। खिलाड़ियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई प्रसिद्ध हस्तियां भी यहां आकर अपनी आस्था प्रकट कर चुकी हैं।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2025 सीजन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं की है, जहां उसे पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ जीत के साथ वापसी के संकेत दिए।

मुंबई इंडियंस का चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा, लेकिन टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म है। वह पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। खासकर अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और लखनऊ के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे। वहीं ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर भी अच्छी लय में हैं, जिससे टीम को गेंदबाजी में संतुलन मिल रहा है।

Tags

Next Story