KL Rahul: केएल राहुल का बड़ा बयान, टीम के सीनियर खिलाड़ी पर कसा तंज, VIDEO वायरल...

KL Rahul Delhi Capitals
X

KL Rahul Delhi Capitals

GT vs DC IPL 2025: आज (19 अप्रैल) नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का डबल हेडर शुरू हो चुका है, जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है। मुकाबले से पहले, शुभमन गिल दिल्ली के खिलाड़ियों के बीच गए और टीम के मेंटर केविन पीटरसन से मुलाकात की। इस दौरान केएल राहुल ने बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए मजाकिया अंदाज में अपने ही टीम के मेंटर पीटरसन को बुरी तरह ट्रोल किया।

केएल राहुल का जवाब हुआ वायरल

दिल्ली कैपिटल्स ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली के अभ्यास सत्र के दौरान केविन पीटरसन से मुलाकात करते हैं। गिल उनसे पूछते हैं, "आपको मजा आ रहा है?" इस पर पीटरसन हंसी में कहते हैं, "मेंटर क्या है, यहां कोई नहीं जानता कि मेंटर क्या है?" लेकिन तभी खड़े हुए केएल राहुल ने ऐसा कुछ कहा कि पीटरसन का मुंह लटक गया। राहुल के इस मजाकिया जवाब ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा दी है।

मालदीव वाले मेंटर पर सबको आई हंसी

वीडियो में सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब केएल राहुल ने केविन पीटरसन पर हल्का-फुल्का तंज कसते हुए कहा, “मेंटर वो है जो टूर्नामेंट के बीच में मालदीव दो हफ्तों के लिए चला जाए।” राहुल की इस बात पर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी ठहाके लगाने लगे। वहीं केविन पीटरसन थोड़े झेंप गए और उनका मुंह बन गया। राहुल का यह मजाकिया अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । बता दें फैन्स को भी यह क्लिप काफी पसंद आ रही है।

IPL 2025 में केएल राहुल का दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने अब तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। शनिवार, 19 अप्रैल से पहले खेले गए 5 मुकाबलों में उन्होंने कुल 238 रन बनाए हैं। राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू करते हुए 15 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 93 रन की धमाकेदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 15 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 38 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया। अब तक उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और एक शतक के करीब पहुंच चुके हैं।

Tags

Next Story