KKR vs LSG Highlights: हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच में लखनऊ ने 4 रन से दर्ज की जीत, KKR को लगातार दूसरी हार...

KKR vs LSG IPL Match Result
KKR vs LSG IPL Match Result: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक अंदाज में 4 रन से हरा दिया। मैच में कुल 450 से ज्यादा रन बने, लेकिन अंत में लखनऊ की रणनीति और दबाव में कोलकाता की गलती महंगी साबित हुई। निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की धमाकेदार पारी की बदौलत लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कोलकाता की टीम 14 ओवर में 166 रन बनाकर जीत के करीब दिख रही थी, लेकिन लखनऊ की गेंदबाजी ने आखिरी ओवरों में कमाल कर दिया और कोलकाता की टीम को 20 ओवर में 234 रनों पर रोक दिया।
अपने ही किले में ढेर हुई कोलकाता
ईडन गार्डन्स की अपनी होम पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 239 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ा गई जब सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने तेज़ी से रन बटोरते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रन ठोके। बीच के ओवरों में वेंकटेश अय्यर ने भी 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में उनके आउट होते ही कोलकाता की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचकर भी हार गई।
Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
And it's the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳
They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏
Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD
आखिरी ओवर तक चला रोमांच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 238 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया। एडन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक पारियों ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
हालांकि, इतने बड़े लक्ष्य के बावजूद मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा। कोलकाता ने 13 ओवर तक 162 रन बना लिए थे और तब ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी।
रहाणे और वेंकटेश अय्यर की सेट जोड़ी के रहते जीत की उम्मीदें और मजबूत हो गई थीं, लेकिन 13वें ओवर के बाद LSG के गेंदबाज़ों ने कमाल की वापसी की। अगले पांच ओवरों में सिर्फ 39 रन देकर उन्होंने केकेआर की रन-रेट को जकड़ लिया। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 38 रन बनाकर रोमांच लौटाया और अंतिम ओवर में 19 रन भी बटोरे, लेकिन टीम 4 रन से पीछे रह गई।
