Josh Hazlewood: IPL में वापसी के बाद भी मैदान से दूर क्यों हैं हेजलवुड? जानिए न खेलने की असली वजह

Josh Hazlewood
X

 Josh Hazlewood

LSG VS RCB, Josh Hazlewood: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम जॉश हेजलवुड जैसे अहम गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरी। ऑस्ट्रेलिया से वापसी के बाद उम्मीद थी कि चोट से उबर चुके हेजलवुड अंतिम मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी गैरमौजूदगी के पीछे एक बड़ी और चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सख्ती बनी हेजलवुड की गैरमौजूदगी की वजह

आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की अंतिम लीग मैच में अनुपस्थिति का कारण उनकी फिटनेस नहीं, बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सख्त रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल है। इस प्रोटोकॉल के तहत चोट से उबरने के बाद किसी भी गेंदबाज को मैच में उतरने से पहले नेट्स में कम से कम 70 से 80 गेंदें फेंकनी होती हैं, जिससे उसकी शारीरिक तैयारी का आकलन किया जा सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेजलवुड अभी केवल 30 से 40 गेंदें ही फेंक पाए हैं, जो इस प्रोटोकॉल की आवश्यक शर्तों से काफी कम हैं। ऐसे में टीम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें अंतिम मैच में बाहर रखना ही उचित समझा।

प्लेऑफ में दिख सकते हैं हेजलवुड

इस मुकाबले में आरसीबी की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने जॉश हेजलवुड को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि हेजलवुड प्लेऑफ मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह आरसीबी के लिए राहत की खबर है क्योंकि हेजलवुड टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की है। अगर वह प्लेऑफ में खेलते हैं, तो आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट को बड़ी मजबूती मिलेगी।

Tags

Next Story