IPL Playoff: गुजरात की जीत से बदला प्लेऑफ का समीकरण, तीन टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

गुजरात की जीत से बदला प्लेऑफ का समीकरण, तीन टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
X

RCB Punjab kings and Gujarat titans Qualify for Playoff: आईपीएल 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। वहीं मुकाबले अब बेहद रोमांचक होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मिली इस शानदार जीत से न सिर्फ गुजरात ने प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि दो अन्य टीमों को भी फायदा मिला है, जो अब अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में अब प्लेऑफ की एकमात्र बची हुई सीट के लिए तीन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

RCB और पंजाब की झोली में आई प्लेऑफ की टिकट

गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत ने न सिर्फ उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाया, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की किस्मत भी चमका दी। दिल्ली पर 10 विकेट से मिली जीत के बाद गुजरात के 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंक हो गए हैं, जिससे वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के 17-17 अंक हैं और उन्होंने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब इन तीनों टीमों के बीच टॉप-2 में जगह बनाने की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

टॉप-2 में जगह बनाना अब अगला बड़ा लक्ष्य

गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इन तीनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक शानदार रहा है। सभी ने 12-12 मुकाबले खेले हैं और केवल 3-3 में ही हार का सामना किया है। आरसीबी और पंजाब का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब इन टीमों के बीच मुकाबला लीग स्टेज में टॉप-2 में रहने का है, क्योंकि टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। ऐसे में हर टीम अब अपनी रणनीति के साथ आखिरी दो मुकाबलों में पूरा दम लगाएगी।

प्लेऑफ की आखिरी सीट पर तीनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में अब सिर्फ एक ही जगह बची है, जिसके लिए तीन टीमें जोर आजमाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले में शामिल हैं, लेकिन इनमें से केवल एक ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाएगी। मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि दिल्ली 12 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 मैचों में 10 अंक जुटाकर सातवें स्थान पर कब्जा किया हुआ है। अब इन तीनों टीमों के लिए हर मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

Tags

Next Story