RR V PBKS: कौन हैं Kwena Maphaka, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए किया डेब्यू

Who is Kwena Maphaka
Who is Kwena Maphaka: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की। मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किए हैं। एक ओर मिचेल ओवेन ने आईपीएल में डेब्यू किया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के उभरते तेज गेंदबाज़ क्वेना माफाका को पहली बार मौका दिया है।
19 साल के अफ्रीकी गेंदबाज़ को मिला बड़ा मौका
आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 19 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ क्वेना माफाका को मौका दिया है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। माफाका को चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है जो अब भारत नहीं लौटेंगे।
मुंबई के लिए कर चुके हैं Kwena Maphaka
क्वेना माफाका इससे पहले आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से दो मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया था। हालाँकि, उस सीज़न में उन्हें ज़्यादा मौक़े नहीं मिले थे।
इस युवा बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन कर तेजी से नाम कमाया है। वो अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
राजस्थान की विदेशी तिकड़ी में शामिल
क्वेना माफाका के साथ राजस्थान की मौजूदा प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में शिमरोन हेटमायर, फज़लहक फारूकी और वानिंदु हसरंगा भी शामिल हैं।
बता दें पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। गेंदबाज़ क्वेना मफाका ने इस मैच में 32 रन देकर एक विकेट लिया है ।
