IPL 2025: एक ही मैच में चोटिल हुए दो कप्तान, प्लेऑफ से पहले बढ़ीं दोनों टीमों की मुश्किलें...

Axar Patel and Ajinkya Rahane
Axar Patel and Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबले में अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक ही मैच में दोनों टीमों के कप्तान चोटिल हो गए। अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे को मैदान छोड़ना पड़ा, जिससे दोनों टीमों की मुश्किलें बढ़ गईं। प्लेऑफ से ठीक पहले कप्तानों के चोटिल होने से चिंता बढ़ गई है। हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के चोटिल हाथ मिलाते नजर आए।
अक्षर की चोट से दिल्ली को झटका
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए, जिसके कारण वह 3-4 दिन तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता की पारी के 19वें ओवर में अक्षर ने रोवमैन पॉवेल के एक तेज शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन इस दौरान उनकी उंगली की चमड़ी छिल गई। इसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद अक्षर ने बताया कि गेंद को रोकने की कोशिश में चमड़ी छिल गई, लेकिन राहत की बात यह है कि अब कुछ दिनों का ब्रेक है और वह जल्द ही फिट हो सकते हैं।
दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि उनका अगला मैच 5 मई को है, जिससे अक्षर की वापसी की उम्मीद है। हालांकि, चोट के बावजूद उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए, लेकिन पूरी तरह सहज न होने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगर अक्षर अगला मैच नहीं खेल पाते हैं, तो यह दिल्ली के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह बल्ले, गेंद और कप्तानी तीनों ही मोर्चों पर टीम के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे की चोट से कोलकाता को परेशानी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे की चोट से उनकी चिंता कम नहीं हुई। अक्षर पटेल की तरह रहाणे भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। 12वें ओवर की पहली गेंद पर जब वे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे, फाफ डु प्लेसिस का एक तेज शॉट सीधे उनकी उंगली पर लगा, जिससे रहाणे को दर्द हुआ और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
हालांकि, मैच के बाद रहाणे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "चोट गंभीर नहीं है और मैं अगले मैच तक फिट हो जाऊंगा।" इससे कोलकाता के प्रशंसकों को राहत मिली होगी, क्योंकि प्लेऑफ से पहले उनका फिट होना टीम के लिए बेहद जरूरी है।
