IPL 2025: बेंच पर बैठा था करोड़ों का तेज गेंदबाज, DC ने SRH के पूर्व खिलाड़ी को पहली बार प्लेइंग XI में दी जगह

T Natarajan
T Natarajan: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उस समय चौंकाने वाला फैसला लिया जब टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को जगह दी जो अब तक पूरे सीजन में बेंच पर ही नजर आया था। खास बात यह रही कि दिल्ली ने इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च करके खरीदा था। अब उसे उसकी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतारा गया है जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
DC के लिए किया डेब्यू
तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI में जगह दी। नटराजन 344 दिन बाद आईपीएल मैच खेलने उतरे, उन्होंने पिछला मुकाबला 26 मई 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था।
हैदराबाद ने उन्हें उस सीजन के बाद रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में उन पर 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
कंधे की चोट से उबरकर लौटे टी नटराजन
34 वर्षीय तेज गेंदबाज टी नटराजन लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे, जिसके कारण वे मैदान से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार पिछले टीएनपीएल में खेला था। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार और मोहित शर्मा की जोड़ी पर भरोसा जताया था, लेकिन दोनों का प्रदर्शन डेथ ओवरों में प्रभावी नहीं रहा। ऐसे में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले नटराजन को वापस लाया गया है, जिनसे टीम को आखिरी ओवरों में विकेट चटकाने की उम्मीद है।
नटराजन का अब तक का आईपीएल करियर
टी नटराजन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 62 मैचों में 8.83 की इकॉनमी के साथ कुल 67 विकेट लिए हैं। पिछला सीजन उनके लिए सबसे बेहतरीन रहा था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे। यह प्रदर्शन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ था। नटराजन ने 2017 में पंजाब टीम के साथ आईपीएल में पदार्पण किया था और इसके बाद वे पिछले पांच सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।
