Shardul Thakur: ना चौका, ना छक्का... फिर भी शार्दुल की एक गेंद पर KKR ने बना लिए 6 रन, जानें कैसे हुआ ये करिश्मा

Shardul Thakur Five Wides
X

Shardul Thakur Five Wides

Shardul Thakur Five Wides: मंगलवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए केकेआर बनाम एलएसजी मैच में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर बिना चौका या छक्का लगाए 6 रन बन गए। कोई बाउंड्री नहीं, कोई ओवरथ्रो नहीं, फिर भी स्कोरबोर्ड पर आधा दर्जन रन जुड़ गए। अब सवाल उठता है कि ऐसा कैसे हुआ? आइए जानते हैं इस अनोखी घटना के पीछे की पूरी कहानी।

13वें ओवर में वाइड की मार से बेहाल हुए शार्दुल

यह पूरा मामला कोलकाता की पारी के 13वें ओवर का है, जब लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए थे। लेकिन यह ओवर उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने ओवर की शुरुआत में लगातार पांच वाइड गेंदें फेंकी, जिसकी वजह से कोलकाता को बिना किसी स्ट्राइक के 5 रन मिल गए।

इसके बाद जब उन्होंने छठे प्रयास में पहली लीगल गेंद फेंकी, तो अजिंक्य रहाणे ने इस पर एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की। इस तरह सिर्फ एक लीगल गेंद पर बिना चौका या छक्का लगाए कुल 6 रन बन गए, जो दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाला नजारा था।

वाइड की मार के बाद वापसी का वार

शार्दुल ठाकुर के लिए KKR की पारी का 13वां ओवर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने यह ओवर पूरा करने के लिए कुल 11 गेंदें फेंकी, जिसमें शुरुआत की 5 गेंदें वाइड रहीं और सिर्फ पहली पांच वैध गेंदों में ही 13 रन लुटा दिए। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जबरदस्त वापसी की। एक फुल-टॉस गेंद पर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में चूक गए और निकोलस पूरन को आसान कैच दे बैठे।

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि, मोहसिन खान के चोटिल होकर बाहर होने के बाद LSG ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। यह फैसला लखनऊ के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि ठाकुर अब तक खेले 5 मैचों में 8 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं।

Tags

Next Story