IPL 2025: मयंक यादव फिर चोटिल, 15 करोड़ का गेंदबाज़ 4 साल बाद करेगा वापसी

Mayank Yadav injured again
X

Mayank Yadav injured again

Mayank Yadav injured again: आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैच शनिवार यानी 17 मई से शुरू होंगे। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को अचानक इसे स्थगित कर दिया था। अब जब टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है तो सभी टीमों में हलचल मची हुई है। टीमें अलग-अलग वजहों से बदलाव कर रही हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है, जो पूरे चार साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

लगातार दूसरी बार चोट के शिकार बने मयंक

आईपीएल के दोबारा शुरू होने से ठीक दो दिन पहले 15 मई को लीग ने प्रेस रिलीज जारी कर मयंक यादव के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। यह खबर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले सीजन में मयंक सिर्फ 4 मैच खेलकर ही चोटिल हो गए थे।

मौजूदा सीजन में भी वे शुरुआती 9 मैच नहीं खेल पाए और वापसी के बाद सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए। लगातार दूसरी बार चोटिल होने के बाद मयंक और फ्रेंचाइजी दोनों के लिए यह बेहद निराशाजनक स्थिति है।




मयंक की जगह कीवी पेसर ओरोर्क की एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विल ओरोर्क को टीम में शामिल किया है। अपनी लंबी हाइट और तेज गति के लिए मशहूर ओ'रुरके को सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए 3 करोड़ रुपये में साइन किया गया है।

ओरोर्क का यह पहला आईपीएल अनुभव होगा। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई।

बटलर की गैरमौजूदगी में गुजरात को मेंडिस से उम्मीदें

गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ जैसे अहम मुकाबलों में अब जॉस बटलर की कमी खलेगी, क्योंकि इंग्लिश ओपनर लीग स्टेज के बाद टीम के साथ नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम ने उनकी जगह श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को शामिल किया है, जिन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। मेंडिस को प्लेऑफ के लिए एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है जो शीर्ष क्रम में आकर उपयोगी योगदान दे सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की वापसी कराई है। जैमीसन चार साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

4 साल बाद जैमीसन की धमाकेदार वापसी

पंजाब किंग्स ने आखिरकार चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह नए खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। टीम ने एक बार फिर कीवी तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है। बता दें काइल जैमीसन को टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए साइन किया है। जैमीसन की आईपीएल में ये वापसी चार साल बाद हो रही है। वह 2021 में RCB का हिस्सा थे, जिन्होंने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हालांकि अगले सीजन में वह रिलीज कर दिए गए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें साइन किया लेकिन चोट के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। अब जैमीसन 2 करोड़ रुपये की सैलरी पर IPL 2025 में दोबारा मैदान पर उतरने को तैयार हैं।

Tags

Next Story