IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाया RCB के लिए जुनून, इन सितारों की वापसी से फिर जगी प्लेऑफ की उम्मीदें

Royal Challengers Bangalore
IPL 2025 Restart Date: आईपीएल 2025 एक बार फिर 17 मई से शुरू होने जा रहा है, जहां अब बचे हुए 17 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत बेंगलुरु में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से होगी। लीग के सस्पेंड होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए, जिससे टीमों की टेंशन बढ़ गई थी। खासकर इंटरनेशनल शेड्यूल को देखते हुए यह तय करना मुश्किल था कि कौन से खिलाड़ी वापस लौटेंगे। अब आरसीबी ने साफ कर दिया है कि उसके अहम विदेशी खिलाड़ी टीम से फिर जुड़ गए हैं, जिससे प्लेऑफ की उम्मीदें फिर से मजबूत हो गई हैं।
जोश हेजलवुड की टीम में वापसी
आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जोश हेजलवुड अब टीम के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। आईपीएल 2025 में कंधे की चोट से जूझ रहे हेजलवुड ने भारत लौटकर टीम में वापसी की है। हेजलवुड ने इस सीजन में अब तक आरसीबी के लिए 18 विकेट लिए हैं, जो टीम के लिए अहम योगदान साबित हुआ है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ है कि वह पूरी तरह से फिट होकर लौट रहे हैं, जिससे आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।
जैकब बैथेल और लियाम लिविंगस्टोन
जैकब बेथेल ने आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 67 रन बनाए हैं, लेकिन अब वे भारत लौट आए हैं। वहीं टीम के अनुभवी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए संभावना है कि लिविंगस्टोन टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में आरसीबी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
𝗢𝘂𝗿 𝘁𝗲𝗿𝗿𝗶𝗳𝗶𝗰 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗶𝘀𝗵 𝘁𝗿𝗶𝗼 𝗶𝘀 𝗯𝗮𝗰𝗸 𝗮𝘁 𝗶𝘁! 🔙😮💨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
More grit, more grind, and all gas no brakes, when it’s go time! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/fSMrySp8nG
लुंगी एनगिडी और अन्य खिलाड़ियों की वापसी
लुंगी एनगिडी ने आरसीबी के लिए अपना आखिरी मैच खेला जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए। अब वे बाकी बचे सभी मैचों में टीम का नियमित हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा फिल साल्ट और टिम डेविड भी आरसीबी की टीम में शामिल हो गए हैं।
वहीं घातक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी भारत लौट आए हैं, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में हैं, इसलिए उनका प्लेऑफ में खेलना संदिग्ध है।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB की मजबूती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अभी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। 11 मैचों में 8 जीत के साथ उसके 16 अंक हैं और लीग चरण में उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं। RCB को कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।
अगर RCB एक और मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
