IPL 2025: GT की जीत के बाद भी टीम को लगा बड़ा झटका, बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर लगाया भारी जुर्माना, जानें पूरा मामला

Ishant Sharma fined by BCCI
X

Ishant Sharma fined by BCCI

Ishant Sharma fined by BCCI: शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने नाबाद 61 रन बनाए। वहीं टीम ने 20 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया। हालांकि मैच के बाद BCCI के फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि बोर्ड ने इशांत शर्मा पर भारी जुर्माना लगाया है।

दरअसल, इशांत शर्मा पर गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा। इसके चलते बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। यही नहीं उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।

BCCI ने लगाया जुर्माना

मैच के बाद आईपीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इशांत शर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह घटना हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हुई।

इशांत ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया। लेवल 1 के उल्लंघन मामलों में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम माना जाता है ।

SRH के खिलाफ फ्लॉप रहे इशांत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जहां गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 152 रन पर समेट दिया। वहीं इशांत शर्मा पूरी तरह से बेअसर नजर आए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13.25 की इकॉनमी से 53 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं झटका।

दूसरी ओर गुजरात की टीम ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी जब उसे अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स ने हराया था। हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब होती जा रही है। बता दें पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और अब अंक तालिका में सबसे नीचे खिसक गई है।

Tags

Next Story