IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर, चेन्नई-पंजाब और कोलकाता-लखनऊ के बीच जोरदार भिड़ंत...

आईपीएल  में आज डबल हेडर, चेन्नई-पंजाब और कोलकाता-लखनऊ के बीच जोरदार भिड़ंत...
X

Double header in IPL today: आईपीएल 2025 में आज का दिन रोमांचक होने वाला है, क्योंकि मंगलवार को जबरदस्त डबल हेडर होने वाला है। सवाल यह है कि कौन सी टीम जीतेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा? 8 अप्रैल को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दिन के दूसरे मैच में दो 'किंग्स' आमने-सामने होंगे, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स। यह मैच पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर में होगा। वीकेंड न होने के बावजूद आईपीएल में डबल हेडर का क्रेज प्रशंसकों में भरपूर उत्साह से भरा होगा।

घरेलू मैदान पर फीकी रही मेज़बानों की चमक

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए उनका होम ग्राउंड अब तक कोई 'लकी चार्म' साबित नहीं हुआ है। कोलकाता को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने यहां अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली और एक में शिकस्त।

वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक मुलनपुर में सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें भी उसे हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है, जब वे विपक्षी टीमों की घरेलू कमजोरी का फायदा उठाकर जीत की लय पकड़ सकती हैं।

CSK पर मंडरा रहा चौथे झटके का खतरा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सीजन की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और अब उस पर चौथी हार का खतरा मंडरा रहा है। अगर चेन्नई यह मैच भी हार जाती है तो प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि तब उस पर बाकी बचे सभी मैच जीतने का दबाव बढ़ जाएगा।

ऐसे में धोनी की टीम यहां हार का यह सिलसिला जरूर खत्म करना चाहेगी। मुल्लांपुर का मैदान इस वापसी के लिए आदर्श स्थल साबित हो सकता है, जहां पंजाब की घरेलू कमजोरी का फायदा उठाकर सीएसके जीत की पटरी पर लौट सकती है।

घरेलू दबाव का फायदा उठाना चाहेगी चेन्नई

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में जब तक विरोधी मैदानों पर खेला, तब तक अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने मुलनपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेला, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी और पंजाब की घरेलू कमजोरी को भुनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि चेन्नई का टॉप ऑर्डर मजबूती दिखाए। आईपीएल 2025 में सीएसके की गिरती फॉर्म की एक बड़ी वजह यह रही है कि उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक साथ लय में नहीं दिखे हैं। ऐसे में अगर चेन्नई को जीत की राह पर लौटना है तो उसे शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनानी होगी।

नरेन-वरुण की फिरकी में फंसेगी लखनऊ की बल्लेबाज़ी?

दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की घातक स्पिन जोड़ी- सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती- लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। दोनों स्पिनरों ने इस सीजन में अब तक शानदार गेंदबाजी की है और बीच के ओवरों में रन गति को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं।

ऐसे में लखनऊ के टॉप और मिडिल ऑर्डर के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। साथ ही टॉस भी इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन के अब तक के डबल हेडर मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखना यह है कि इस मैच में कप्तान किस रणनीति के साथ उतरते हैं।

हेड टू हेड में चेन्नई-पंजाब में कांटे की टक्कर

आंकड़ों की नजर से देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले लगभग बराबरी के रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 16 बार जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब ने 14 बार बाज़ी मारी है। यानी रिकॉर्ड मामूली अंतर से CSK के पक्ष में है, लेकिन मुकाबला हमेशा टक्कर का रहा है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इसमें 3 बार जीत लखनऊ के खाते में गई है। वहीं 2 बार कोलकाता ने जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में दोनों ही मुकाबलों में रोमांच की पूरी उम्मीद है, जहां पुराना रिकॉर्ड भी मैच का रुख तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Tags

Next Story