IPL 2025: Gujarat Titans में हुई घातक ऑलराउंडर की एंट्री, फिलिप्स की जगह टीम में शामिल...

Dasun Shanaka Gujarat Titans
Dasun Shanaka Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने शनाका को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। शनाका बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में माहिर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है।
Dasun Shanaka joins Gujarat Titans for his base price of INR 75 lakh.https://t.co/YtrrsnrJRY
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 18, 2025
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए फिलिप्स
दरअसल, गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में चौथा मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर उतरे थे। वे हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर के दौरान फील्डिंग के लिए आए थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें चोट लग गई। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। खास बात यह है कि फिलिप्स ने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है और फील्डिंग के दौरान ही उन्हें दुर्भाग्यवश बाहर होना पड़ा।
शनाका को मिलेंगे 75 लाख रुपये
गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। टीम ने शनाका को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर 75 लाख रुपये की सैलरी पर साइन किया है। शनाका इससे पहले भी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने उस सीजन में कुल 3 मुकाबले खेले थे, हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे। अब एक बार फिर उन्हें टीम में शामिल कर मौका दिया गया है, जिससे उम्मीदें बंध गई हैं कि वे इस बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे।
टी20 के घातक खिलाड़ी हैं शनाका
दासुन शनाका का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। वे अब तक कुल 243 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4449 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ शनाका गेंदबाज़ी में भी उपयोगी रहे हैं और उन्होंने कुल 91 विकेट अपने नाम किए हैं। इंटरनेशनल स्तर पर भी उनका अनुभव काफी बड़ा है। शनाका 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1456 रन बनाए और 33 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के लिए 71 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1299 रन बनाने के साथ 27 विकेट भी लिए हैं।
