IPL 2025 Controversy: सुयश शर्मा ने की नियमों की अनदेखी, फिर भी अंपायर रहे शांत, क्या थी वजह?

RCB vs RR IPL 2025
X

RCB vs RR IPL 2025

Suyash Sharma Picked Up Ball With His Cap : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराकर अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की। हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले में एक घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया। आरसीबी के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने गेंद को अपनी कैप से उठाया, जिससे एक विवाद खड़ा हो गया। इस हरकत के बावजूद अंपायर ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब सवाल उठ रहा है कि ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं इस मामले की पूरी सच्चाई...

कैप से गेंद उठाने पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

राजस्थान रॉयल्स की पारी के नौवें ओवर में आरसीबी के फील्डर सुयश शर्मा ने एक विवादित हरकत की। उन्होंने अपनी कैप से गेंद को उठा लिया, जो आईपीएल के नियम 28.2.12 के खिलाफ था। इस नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी मैच के दौरान अपने कपड़े या किसी अन्य वस्तु का इस्तेमाल करके गेंद को नहीं उठा सकता।

अगर ऐसा होता है तो टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाई जाती है। हालांकि, इस घटना के बावजूद अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही आरसीबी पर कोई पेनाल्टी लगाई गई। यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है।

नियम के अनुसार कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

आईपीएल नियमों के मुताबिक, अगर गेंद को किसी कपड़े या अन्य वस्तु से पकड़ा जाता है, तो इसे तुरंत डेड गेंद घोषित कर दिया जाता है । उस स्थिति में गेंदबाजी कर रही टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाती है। सुयश शर्मा ने यह हरकत थर्ड मैन पर खड़े होकर की थी, जब उन्होंने एक ओवरथ्रो को रोकने के लिए अपनी कैप से गेंद को उठाया।

इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका और थर्ड अंपायर ने रिप्ले चेक किया। अंपायर ने पाया कि सुयश के गेंद को कैप से कलेक्ट करने से पहले ही मैदानी अंपायरों ने गेंद को डेड घोषित कर दिया था, जिससे आरसीबी पर कोई पेनाल्टी नहीं लगाई गई।

हेजलवुड और विराट ने किया कमाल

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारियों और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए, जो इस टीम के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम जवाब में 194 रन तक ही सीमित रही। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने 49 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। आरसीबी की गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। वहीं क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक सफलता प्राप्त की।

Tags

Next Story