IPL 2025 Closing Ceremony: फाइनल में गूंजा 'ऑपरेशन सिंदूर', क्लोजिंग सेरेमनी में एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट, VIDEO

IPL 2025 Closing Ceremony
IPL 2025 Closing Ceremony: IPL 2025 की फाइनल क्लोजिंग सेरेमनी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के तहत भारतीय वायुसेना ने आसमान में शानदार एयर-शो किया और तिरंगे की आकृति बनाई। स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर सेना के पराक्रम और बलिदान को दर्शाने वाला वीडियो चलाया गया। मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ मंच पर दमदार प्रस्तुति दी।
‘मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए…’ जैसे भावनात्मक गीत ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बी प्राक के ‘तेरी मिट्टी’ पर कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी ने इस पल को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
शंकर महादेवन ने भरा देशभक्ति का जोश
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा शंकर महादेवन और उनकी टीम के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। मंच पर आते ही महादेवन और सभी कलाकारों ने 'जय हिंद' और 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल देशभक्ति से भर दिया। जैसे ही शंकर महादेवन ने 'वंदे मातरम' की शुरुआत की, पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस भावना में डूब गया। हजारों दर्शक उनके सुर में सुर मिलाकर गुनगुनाने लगे और पूरा माहौल गर्व और राष्ट्र प्रेम से सराबोर हो गया।
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
A patriotic tribute ceremony for the Indian Armed Forces 🇮🇳
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Shankar Mahadevan with a performance worthy of the occasion 🫡#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @Shankar_Live pic.twitter.com/ywZz6l1woH
अहमदाबाद में हो रहा है ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। खास बात यह है कि दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई हैं। ऐसे में फैंस को एक नई चैम्पियन टीम मिलने की गारंटी है।
बल्लेबाजों को मिलेगा भरपूर फायदा
आईपीएल 2025 फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के मुफीद मानी जा रही है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 220 रन का स्कोर खड़ा करना होगा तभी वह विपक्षी टीम को दबाव में ला सकेगी। यहां 200 रन का पीछा करना बेहद मुश्किल नहीं है।
अगर मुकाबले के दौरान बारिश ने खलल डाला तो यह स्थिति गेंदबाजों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगी। कुल मिलाकर फैंस को एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक फाइनल की उम्मीद करनी चाहिए।
