GT vs SRH Preview: फॉर्म में लौटना चाहेगी गुजरात, हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला

GT vs SRH
X

GT vs SRH 

GT vs SRH Preview: 'वंडर ब्वॉय' वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी से मिली करारी हार को भुलाकर गुजरात टाइटंस शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने उतरेगी। वहीं हैदराबाद के लिए मुकाबला प्लेऑफ की रेस में टिके रहने का आखिरी मौका साबित हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में तूफानी शतक लगाकर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया था। महज 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे। इसके बावजूद टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हार का अंक तालिका में उसकी स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

प्लेऑफ से एक कदम दूर गुजरात

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक बेहतरीन लय बरकरार रखी है। शुभमन गिल की अगुआई में टीम ने नौ में से छह मुकाबले जीतकर खुद को अंकतालिका में चौथे स्थान पर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे बाकी पांच में से महज दो मुकाबले जीतने होंगे। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं और पांच अर्धशतकों की बदौलत 456 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं।

गिल-बटलर की शानदार बल्लेबाज़ी

गुजरात की बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर अहम भूमिका निभा रहे हैं। गिल ने अब तक 389 रन बनाए हैं। वहीं बटलर 406 रन के साथ शीर्ष सात बल्लेबाजों में शुमार हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज़ तिकड़ी लगातार प्रभाव छोड़ रही है।

स्पिन विभाग में राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ 25 रन देकर दो विकेट लेकर शानदार वापसी की। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने उनका अच्छा साथ निभाया। पिछली भिड़ंत में गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी थी, जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

Tags

Next Story