GT vs MI Eliminator: एलिमिनेटर में आमने-सामने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI पर नज़र

GT vs MI Eliminator
X

GT vs MI Eliminator

GT vs MI Eliminator IPL 2025: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले आईपीएल की चैंपियन रह चुकी हैं। अब एक बार फिर खिताबी रेस में टिके रहने के लिए आमने-सामने होंगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान में होगा, जहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए पहले क्वालीफायर में हरने वाली टीम से भिड़ना होगा। जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा। मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट...

कैसी है मुल्लांपुर की पिच

एलिमिनेटर मुकाबले के लिए चुना गया मुल्लांपुर का मैदान अब तक संतुलित पिच के तौर पर देखा गया है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबरी की मदद मिलती है। आईपीएल 2025 में इस पिच पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 4 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने 219 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं इसी सीजन एक टीम महज 95 रनों पर ढेर भी हो चुकी है। ऐसे में गुजरात और मुंबई दोनों को रणनीति के हर पहलू पर गंभीरता से काम करना होगा।

हेड-टू-हेड में गुजरात का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से गुजरात ने 5 बार जीत दर्ज की है जबकि मुंबई सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। खास बात यह है कि पिछले 4 मैचों में गुजरात ने हर बार मुंबई को शिकस्त दी है। IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर और IPL 2025 के दोनों मुकाबलों में भी गुजरात विजेता रही है। आंकड़ों के लिहाज़ से देखा जाए तो एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस पर बढ़त हासिल है।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Gujarat Titans की संभावित प्लेइंग XI: कुसल मेंडिस,साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शेरफान रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल (कप्तान)।

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरित असलांका, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या (कप्तान)।

Tags

Next Story