GT VS DC: केएल राहुल ने IPL में पूरा किया ऐतिहासिक दोहरा शतक, बने छठे भारतीय खिलाड़ी...

KL Rahul, GT VS DC
KL Rahul, GT VS DC: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 14 गेंदों पर 28 रन ही बना पाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, राहुल ने इस मैच में एक खास उपलब्धि भी हासिल की और अब वह रोहित शर्मा के साथ आईपीएल के एक स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं।
केएल राहुल ने आईपीएल में पूरे किए 200 छक्के
आईपीएल 2025 के सीजन में केएल राहुल का बल्ला बेमिसाल प्रदर्शन कर रहा है। इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं और साथ ही 13 छक्के भी लगाए हैं। राहुल ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 357 सिक्स लगाए हैं।
KL Rahul has smashed 2⃣0⃣0⃣ sixes in just 129 IPL innings! 🐯
— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 19, 2025
He’s now the 6th Indian to hit this landmark. 👌#Cricket #KLRahul #GTvDC #IPL2025 #Sportskeeda pic.twitter.com/jDD3TbXieT
केएल राहुल का आईपीएल करियर
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। 138 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 45.82 की औसत से 4949 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल का स्ट्राइक रेट 135.70 है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 132 रन है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 200 छक्कों के साथ 422 चौके भी लगाए हैं। उनका यह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें आईपीएल के सबसे विश्वसनीय और प्रभावशाली बल्लेबाजों में शामिल करता है।
