IPL FINAL: ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने विराट कोहली को दिया समर्थन, बताया RCB से अपना खास कनेक्शन

Rishi Sunak RCB
Rishi Sunak RCB: आईपीएल 2025 के फाइनल में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करोड़ों फैंस का समर्थन मिल रहा है। वहीं अब टीम को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में एक और खास नाम जुड़ गया है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक खास तौर पर आरसीबी को सपोर्ट करने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली यह टीम अब तक खिताब से दूर रही है, लेकिन इसके बावजूद दुनियाभर में इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
बेंगलुरु कनेक्शन ने बनाया टीम का फैन
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम है। उन्होंने कहा, "मैं एक बैंगलोर के परिवार से जुड़ा हूं। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेरी फेवरेट टीम है।" ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। उनका ससुराल बेंगलुरु में है जो RCB का होम ग्राउंड भी है। यही वजह है कि सुनक का इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़ाव बेहद खास और व्यक्तिगत है।
क्रिकेट को लेकर ऋषि सुनक का खास जुड़ाव
अपने इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने क्रिकेट और खासकर आईपीएल के प्रति अपने प्यार का खुलकर इजहार किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके दिल के बेहद करीब है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वह आईपीएल मैच जरूर देखते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में उन्होंने कहा "मैंने देखा है कि आरसीबी के प्रशंसक कितने भावुक हैं। यह टीम सिर्फ एक क्रिकेट टीम नहीं बल्कि एक भावना है।" उनके इस बयान से साफ है कि भारत से उनका रिश्ता सिर्फ पारिवारिक ही नहीं है बल्कि भारतीय क्रिकेट की भावना और लोकप्रियता से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।
ऋषि सुनक के पास है विराट कोहली का साइन किया बैट
ऋषि सुनक ने खुलासा किया कि उनके पास विराट कोहली के साइन वाला एक खास बैट है जिसे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें तोहफे में दिया था। यह उनके लिए न सिर्फ एक यादगार गिफ्ट है बल्कि उनके क्रिकेट प्रेम का भी प्रतीक है।
आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 13 में से 9 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया और फिर पहले क्वालीफायर में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सुनक ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उम्मीद जाहिर की कि RCB इस बार खिताब अपने नाम करेगी।
