CSK vs SRH: चार विकेट झटके फिर भी बने विलेन, हर्षल पटेल की गलती से दुखी दिखीं काव्या मारन...

Harshal Patel: हर्षल पटेल की घातक गेंदबाज़ी ने जहां चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन-अप को हिला कर रख दिया। वहीं एक छोटी सी गलती ने सबका ध्यान खींच लिया। चार विकेट चटकाने वाले हर्षल की एक चूक ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन के चेहरे की मुस्कान छीन ली। जश्न के बीच अचानक उनके रिएक्शन में आया बदलाव कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि काव्या का मूड खराब हो गया? आइए जानते हैं पूरा मामला...
हर्षल पटेल की गलती से काव्या मारन का बदल गया मूड
हर्षल पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं एक छोटी सी गलती ने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, 7वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हवाई शॉट खेला। गेंद हर्षल पटेल के पास गई, जो आसान सा कैच लपकने में नाकाम रहे। इस गलती को देखकर काव्या मारन का उत्साह जल्द ही निराशा में बदल गया। पहले तो वह तालियां बजा रही थीं, लेकिन जैसे ही हर्षल ने कैच टपका दिया, उनका चेहरा पूरी तरह बदल गया ।
Kavya Maran🤬😭🤣 https://t.co/tXzBsgUxvu pic.twitter.com/AXI1jCtFNu
— Salvatore Di Vita🎥🖤 (@Melancholic__AF) April 25, 2025
हर्षल पटेल की शानदार वापसी
हर्षल पटेल ने अपनी गलती को शीघ्र भुलाकर अपनी गेंदबाजी का असली दम दिखाया। मैच के बीच में हुई चूक के बाद भी उन्होंने शानदार वापसी की और चार विकेट झटके। पांचवे ओवर में उन्होंने सैम कर्रन को आउट किया और फिर 13वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को चलता किया, जो उस समय चार छक्के लगा चुके थे। हर्षल ने धोनी को भी आउट किया और अपनी गेंदबाजी का जादू जारी रखा। 19वें ओवर में नूर अहमद को आउट कर हर्षल ने अपनी चौथी सफलता प्राप्त की।
