DC vs RR: जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी दिल्ली और राजस्थान की टीमें, तूफानी पारी के बाद करुण को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?

DC vs RR
X

DC vs RR 

DC vs RR Playing 11 : राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर वापसी करने के लिए मैदान पर उतरेंगी। राजस्थान ने अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। वहीं दिल्ली के लिए यह इस सत्र की पहली हार थी। लगातार चार जीत के बाद, अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल ने अपनी दमदार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। गेंदबाजी में भी राजस्थान का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, खासकर जोफ्रा आर्चर सहित अन्य गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने बड़ी आसानी से रन लुटाए।

करुण नायर की प्लेइंग-11 में जगह की संभावना बढ़ी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन बनाकर सबको प्रभावित किया। उनकी शानदार पारी की बदौलत दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में 119 रन था, लेकिन टीम ने फिर 74 रन के भीतर अपने आखिरी नौ विकेट गंवा दिए। तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर रन आउट हो गए। वहीं दिल्ली को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब देखना ये है कि करुण नायर की बेहतरीन पारी के बाद दिल्ली उन्हें प्लेइंग-11 में मौका देती है या फिर उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाएगा।

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित playing-11

Delhi Capitals: अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव,अक्षर पटेल (कप्तान)।

Rajasthan Royals: नीतीश राणा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर,ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा,जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे,संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)।

Tags

Next Story