DC vs RCB: बेंगलुरु बनी टेबल टॉपर, कोहली, पांड्या और डेविड ने खेलीं 'विराट' पारियां, दिल्ली को उसके होमग्राउंड पर दी करारी शिकस्त

DC vs RCB Full Highlights
X

DC vs RCB Full Highlights

DC vs RCB Full Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में पहली बार पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घर में 6 विकेट से हराया। इस शानदार जीत के साथ बेंगलुरु ने सीजन में अपनी 7वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई। क्रुणाल पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने बेंगलुरु को यादगार जीत दिलाई। अब बेंगलुरु के पास 10 मैचों में 14 पॉइंट्स हैं और टीम प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

रविवार 27 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में सबकी नज़रें इस बात पर टिकी थीं कि क्या विराट कोहली और बैंगलोर वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे जैसा दिल्ली और केएल राहुल ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था। बैंगलोर ने भी वैसा ही किया। हालांकि, इस बार कोहली की भूमिका क्रुणाल पांड्या ने निभाई, जिन्होंने राहुल की तरह ही टीम को जीत दिलाई। वहीं कोहली ने भी अपनी उपयोगी पारियों से टीम के लिए अहम योगदान दिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।

भुवनेश्वर और हेजलवुड ने लगाई लगाम

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम को शुरुआत में तेज रन की उम्मीद थी। अभिषेक पोरेल (28) ने उसे एक अच्छी शुरुआत भी दी। हालांकि, चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिल्ली को पहला बड़ा झटका दिया। अगले ओवर में करुण नायर को यश दयाल ने वापस भेजकर दिल्ली की स्थिति और भी कमजोर कर दी। इसके बाद दिल्ली को रफ्तार पकड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। फाफ डुप्लेसी (22) उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। वहीं केएल राहुल (41) ने लंबी पारी तो खेली, लेकिन स्कोरिंग रेट में सुधार करने में नाकाम रहे।

कोहली और क्रुणाल की शानदार साझेदारी

बेंगलुरु के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। नए ओपनर जैकब बैथेल (12) ने तेज शुरुआत की, लेकिन अपने डेब्यू मैच में वह ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। उसी ओवर में देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना आउट हो गए और चौथे ओवर में कप्तान रजत पाटीदार (6) रन आउट हो गए।

इस तरह से बेंगलुरु ने केवल 26 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और पिच पर बैटिंग करना लगातार मुश्किल हो रहा था। ऐसे समय में बेंगलुरु को एक साझेदारी की आवश्यकता थी, जो विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने पूरी की।

दोनों ने धीरे-धीरे स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और 14वें ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद क्रुणाल ने आक्रामक रवैया अपनाया और छक्कों की बरसात करते हुए 9 साल बाद आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया। कोहली ने भी इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 84 गेंदों में 119 रन की शानदार साझेदारी हुई।

हालांकि, 18वें ओवर में कोहली (51) आउट हो गए, जिससे दिल्ली को एक उम्मीद जगी, लेकिन टिम डेविड (19) ने 5 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का मारकर मैच को बेंगलुरु की झोली में डाला। क्रुणाल ने 47 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे।

Tags

Next Story