DC vs KKR: जीत की राह पर लौटना चाहेगी दिल्ली, अजिंक्य रहाणे की टीम के लिए होगा आखिरी मौका

DC vs KKR Playing 11
X

DC vs KKR Playing 11

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। इस मुकाबले में टीम की निगाहें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी पर होंगी। दिल्ली ने अपने पिछले चार मैचों में से दो में हार का सामना किया है, जिसमें रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मिली हार भी शामिल है। अब दिल्ली की टीम लीग चरण के अंतिम मुकाबलों में लड़खड़ाने से बचने की पूरी कोशिश करेगी।

हालांकि, शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल ने आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, लेकिन अनुभवी फाफ डु प्लेसिस को अरुण जेटली स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा है ।

स्पिन टेस्ट में उतरेगा दिल्ली का मिडिल ऑर्डर

कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। मौजूदा सीजन में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज रहे केएल राहुल को रविवार को स्पिन के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा था। अब उनसे उम्मीद होगी कि वे इस बार बेहतर प्रदर्शन करें।

वहीं करुण नायर से भी टीम को मध्य क्रम में ठहराव और समर्थन की उम्मीद होगी, ताकि रन बनाने का पूरा दबाव सिर्फ राहुल पर न आए। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में जूझने के बाद केकेआर का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया है।

जीत की राह में रुकावट बन रही है फील्डिंग

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण में अक्षर पटेल ने पिछले मैच में दो अहम विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भरपूर समर्थन नहीं मिला। मिचेल स्टार्क जैसे स्टार तेज गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए, लेकिन वह अपनी पूर्व टीम केकेआर की कमजोरियों को भुनाने की कोशिश जरूर करेंगे। वहीं कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में लगातार किफायती और असरदार गेंदबाजी से उम्मीदें बनाए रखी हैं।

हालांकि, दिल्ली को अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना होगा। पिछले मुकाबले में अभिषेक पोरेल द्वारा क्रुणाल पांड्या का आसान कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा। दूसरी ओर, केकेआर की स्थिति भी नाजुक है। सात अंक के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और पिछले तीन मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

संघर्ष कर रही है केकेआर की बैटिंग और बॉलिंग

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होगा। अगर टीम यह मैच हारती है तो प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना उसके लिए बेहद कठिन हो जाएगा। इस सीजन में KKR को बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में असंतुलन का सामना करना पड़ा है। पारी की शुरुआत के लिए सुनील नरेन के साथ क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज को आजमाया गया, लेकिन स्थिरता की कमी रही।

वहीं मिडिल ऑर्डर में टीम अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी पर कुछ ज्यादा ही निर्भर नजर आती है। वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। गेंदबाजी भी टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है। सलामी बल्लेबाजों को जल्दी नहीं रोक पाने के कारण विरोधी टीमों ने बड़े स्कोर खड़े किए हैं। पिछला उदाहरण पंजाब किंग्स का है, जिसकी ओपनिंग जोड़ी ने 120 रनों की साझेदारी कर KKR की गेंदबाजी की पोल खोल दी थी।

Tags

Next Story