DC vs GT Highlights: सुदर्शन-गिल की जोड़ी ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह

DC vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को खेले गए दूसरे मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात इस सीजन की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।
टॉप ऑर्डर की तूफानी बल्लेबाजी
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिया। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की पूरी गेंदबाजी इकाई विकेट के लिए तरसती रही। वहीं गुजरात के दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे।
गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी ने दिल्ली के खिलाफ रन चेज को बेहद आसान बना दिया। लक्ष्य 200 रन का था, लेकिन साई सुदर्शन और शुभमन गिल की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 93 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से लेकर अंत तक दिल्ली के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। इसके साथ ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को क्रिकेट का अद्भुत नजारा दिखाया।
प्लेऑफ की होड़ में सबसे पहले गुजरात ने मारी बाजी
गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने 12 मैचों में 18 अंक जुटा लिए हैं। उसके पास अभी दो मुकाबले बाकी हैं, जिनमें जीत दर्ज कर वह 22 अंकों तक पहुंच सकती है। ऐसे में गुजरात के पास पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स 17-17 अंकों के साथ उसके पीछे हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उसके भी दो मुकाबले शेष हैं, जिनमें जीत के दम पर वह 17 अंक तक पहुंच सकती है।
