CSK vs SRH: इतिहास रचने को तैयार एमएस धोनी, करो या मरो मैच में बन सकता है बड़ा रिकॉर्ड...

MS Dhoni 400 T20 Match
X

MS Dhoni 400 T20 Match

MS Dhoni 400 T20 Match: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज शाम एक खास लम्हा क्रिकेट इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने टी20 करियर का 400वां मुकाबला खेलेंगे। इस उपलब्धि के साथ धोनी टी20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने अब तक 456 मुकाबले खेले हैं। उनके बाद दिनेश कार्तिक का नंबर आता है, जिनके खाते में 412 टी20 मैच दर्ज हैं। वहीं विराट कोहली 407 मुकाबलों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। अब एमएस धोनी इस खास क्लब में शामिल होकर चौथे भारतीय बनेंगे जो 400 टी20 मैच खेलने का आंकड़ा छू रहे हैं।

टी20 क्रिकेट में धोनी की मजबूत पकड़

एमएस धोनी का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने अब तक 272 मैचों में 137.87 की स्ट्राइक रेट से 5377 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा घरेलू टी20 और चैंपियंस लीग टी20 में झारखंड और सीएसके के लिए खेलते हुए उन्होंने 24 मुकाबलों में 449 रन बनाए हैं। धोनी का यह अनुभव उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल करता है।

करो या मरो की टक्कर में आमने-सामने चेन्नई और हैदराबाद

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। दोनों टीमों ने अब तक आठ में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदानों पर काबिज हैं। चेन्नई का नेट रन रेट काफी कमजोर है, जिसके चलते वह फिलहाल 10वें स्थान पर है। ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इन दोनों टीमों को अपने बचे हुए सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

फाइनल के बाद फॉर्म से बाहर SRH

आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अपनी लय से भटकी नजर आई है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम को अब तक उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है। खासकर बल्लेबाजी विभाग ने निराश किया है, जिसकी वजह से लगातार हार ने टीम को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि, हेड कोच डेनियल विटोरी को भरोसा है कि टीम जल्द ही अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ते हुए जीत की पटरी पर लौटेगी।

Tags

Next Story