CSK vs PBKS Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स का सपना टूटा, पंजाब से हारकर IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीम

CSK vs PBKS Highlights
CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कभी अजेय माने जाने वाले चेपॉक स्टेडियम में टीम की लगातार पांचवीं हार ने उसका इस सीजन का सफर खत्म कर दिया। बुधवार 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी और युजवेंद्र चहल की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत चेन्नई को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन की आठवीं हार थी। इसके साथ ही चेन्नई आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
सैम करन की तूफानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। शुरुआत में दोनों ओपनर्स सिर्फ 22 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई। ऐसे वक्त में ऑलराउंडर सैम करन को प्रमोट किया गया और उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
करन को रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस से कुछ हद तक साथ मिला, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। करन ने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा और शतक के करीब पहुंचने के बावजूद 18वें ओवर में आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर और बड़ा नहीं हो सका।
चहल की हैट्रिक से चेन्नई की उम्मीदों को झटका
सैम करन के आउट होते ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई और यहीं से मैच का रुख पूरी तरह बदल गया। चहल ने ओवर की दूसरी गेंद पर एमएस धोनी का विकेट लिया ।
इसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को आउट कर अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक पूरी की। चहल की इस घातक गेंदबाजी ने चेन्नई के 200 रन पार करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम आखिरी ओवर में 191 रन पर ही सिमट गई।
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराया
पंजाब किंग्स ने अपने मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को एक करीबी मुकाबले में हराकर जीत हासिल की। ओपनिंग जोड़ी के रूप में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तेजी से शुरुआत की, लेकिन प्रियांश के 23 रन पर आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया।
अय्यर ने अपने पुराने रूप में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं प्रभसिमरन ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, पंजाब ने 2 ओवर में लगातार 2 विकेट गंवाए, जिससे चेन्नई को वापसी का मौका मिला।
लेकिन कप्तान अय्यर और शशांक सिंह ने मिलकर चेन्नई के वापसी के प्रयासों को विफल कर दिया। अय्यर ने 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवरों में चेन्नई ने शानदार संघर्ष किया, लेकिन चहल के बेहतरीन गेंदबाजी के सामने उनका प्रयास नाकाम हो गया। पंजाब ने आखिरकार 19.4 ओवर में मैच जीत लिया।
