Urvil Patel: अगले सीजन के लिए CSK को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, 19 गेंद में बॉलर की उड़ाई धज्जियां

Urvil Patel
Urvil Patel: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही आईपीएल 2025 का सफर उम्मीद के मुताबिक न रहा हो, लेकिन टीम को कुछ नए चेहरे जरूर मिले हैं जो भविष्य में बड़ा योगदान दे सकते हैं। इन्हीं में से एक नाम तेजी से उभरा है....उर्विल पटेल का। युवा बल्लेबाज उर्विल पटेल को भले ही इस सीजन में सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला हो, लेकिन उन्होंने सीमित मौकों में शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा। आयुष म्हात्रे के बाद उर्विल को भी अगले सीजन के लिए सीएसके की योजनाओं का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
GT के गेंदबाजों की उड़ाई नींद
सीएसके के लिए आखिरी लीग मैच में उर्विल पटेल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने महज 19 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और कुछ समय के लिए मैच का रुख भी बदल दिया। हालांकि, उर्विल की यह पारी लंबी नहीं चल सकी और वह साई किशोर की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद उनकी यह पारी अगले सीजन के लिए बड़े संकेत छोड़ गई।
मिड सीजन रिप्लेसमेंट बनकर उभरे उर्विल पटेल
उर्विल पटेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में मिड सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले उर्विल को सीएसके ने वंश बेदी की जगह स्क्वाड में जगह दी और 55 लाख रुपये में साइन किया। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला अब काफी असरदार साबित हो रहा है, क्योंकि उर्विल ने सीमित मौकों में अपना असर छोड़कर अगले सीजन के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
अरशद के ओवर में बरसे रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो पूरी तरह सही साबित हुआ। ओपनिंग जोड़ी के रूप में आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे मैदान पर उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया। खासकर आयुष म्हात्रे ने पावरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अरशद खान के एक ओवर में ही 28 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ सीएसके को मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर भी दबाव बना दिया।
