RCB को बड़ा झटका: चेन्नई के खिलाफ दो स्टार खिलाड़ी बाहर, प्लेऑफ की राह हो सकती है मुश्किल

Josh Hazlewood, Phil Salt
IPL 2025 Josh Hazlewood Phil Salt: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के एक कदम करीब पहुंच चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है। रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही RCB इस सीजन में 10 मैचों में से 7 जीतकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 52वें मैच में दो अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। ये दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फार्म में हैं और कई मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं। इन दोनों के न होने से RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की राह में मुश्किलें आ सकती हैं।
RCB की तेज गेंदबाजी को हुआ नुकसान
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। सूत्रों के मुताबिक, हेजलवुड को कंधे में चोट आई है, जिसके कारण उन्होंने इस मैच को मिस किया।
उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हेजलवुड ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक 18 विकेट लेकर टीम की गेंदबाजी का अहम हिस्सा बने थे। हेजलवुड के बाहर होने से RCB की तेज गेंदबाजी में थोड़ी कमजोरी आ सकती है, जो टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।
RCB की सलामी जोड़ी को नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक और बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। सॉल्ट को बुखार के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी आराम दिया गया था। वह अब तक इससे उबर नहीं पाए हैं। उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में रखा गया है।
इस सीजन में फिल सॉल्ट ने 9 मैचों की 9 पारियों में 26.55 की औसत से 239 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने इस सीजन में RCB को कई शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए एक और मुश्किल पैदा कर सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCB: जैकब बैथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, रजत पाटीदार (कप्तान)।
CSK: आयुष म्हात्रे,शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, अंशुल कम्बोज, दीपक हुड्डा, नूर अहमद, मथीषा पथिराणा,खलील अहमद, एमएस धोनी (कप्तान)।
