IPL 2025: बिग बैश का हीरो IPL में फेल, राजस्थान के खिलाफ डेब्यू मैच में शून्य पर आउट

बिग बैश का हीरो IPL में फेल, राजस्थान के खिलाफ डेब्यू मैच में शून्य पर आउट
X

Mitchell Owen registers a duck on his IPL debut : ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में तूफानी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने वाले मिचेल ओवेन अब आईपीएल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिसंबर-जनवरी में हुए बिग बैश 2024-25 सीज़न में ओवेन ने महज़ 11 मैचों में 203 की स्ट्राइक रेट और 45 की औसत से 452 रन जड़े थे। फाइनल में 42 गेंदों पर 108 रन ठोकने वाले इस 23 साल के बल्लेबाज़ को पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया है।

IPL डेब्यू में निराशाजनक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया, लेकिन उनका पहला मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ओवेन सिर्फ दो गेंद ही खेल सके और खाता खोले बिना आउट हो गए।

दिलचस्प बात यह है कि ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया गया था। उनका प्रदर्शन मैक्सवेल जैसा ही रहा, जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। क्वेना मफाका की गेंद पर ओवेन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऊपर चली गई और विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच कर लिया, जिससे उनकी पारी का अंत हो गया।

PSL में भी नहीं दिखा सके अपना खेल

आईपीएल से पहले मिशेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे थे, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा। ओवेन ने 8 मैचों की 7 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ़ 34 रन रहा, जबकि उन्होंने कुल 102 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 14.57 रहा।

हालांकि स्ट्राइक रेट 192 का रहा, लेकिन वे लंबी और मैच जिताऊ पारी खेलने में नाकाम रहे। पेशावर जाल्मी की टीम भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई और 9 में से सिर्फ़ 4 मैच ही जीत सकी।

नेहाल-शशांक की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर तक टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला।

नेहल ने 37 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं शशांक सिंह अंत तक नाबाद रहे और 30 गेंदों पर 59 रन बनाए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए।

Tags

Next Story