Mumbai Indians vs Punjab Kings: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा कदम, धर्मशाला से शिफ्ट हुआ IPL मैच

Mumbai Indians vs Punjab Kings
Mumbai Indians vs Punjab Kings : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी देखने को मिला है। 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं। इसी सुरक्षा चिंता को ध्यान में रखते हुए BCCI ने 11 मई को धर्मशाला में होने वाले IPL मैच का वेन्यू बदलने का बड़ा फैसला लिया है। अब यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
अहमदाबाद बना नया वेन्यू
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने पुष्टि की है कि 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल मैच अब धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में खेला जाएगा। सुरक्षा कारणों से मैच को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। पहले उम्मीद थी कि यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो सकता है, लेकिन आखिरकार बीसीसीआई ने अहमदाबाद को नए वेन्यू के तौर पर चुना। आईपीएल 2025 में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड है।
सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला से शिफ्ट हुआ मैच
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने बॉर्डर से सटे कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। इसी वजह से धर्मशाला जैसे सीमावर्ती शहरों के एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। चूंकि धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है, इसलिए वहां होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है।
पंजाब और दिल्ली की टक्कर पर नहीं पड़ा कोई असर
हालांकि 11 मई का मैच शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन 8 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ा है। शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच का वेन्यू भी बदला जा सकता है, लेकिन अब साफ हो गया है कि यह मुकाबला तय कार्यक्रम के अनुसार धर्मशाला में ही खेला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा के बाद इस मैच को हरी झंडी मिल चुकी है।
