Ayush Mhatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी, एक ओवर में RCB के गेंदबाज की उड़ाईं धज्जियां

Ayush Mhatre
IPL fifty from 17-year-old Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी तूफानी पारी से सबका ध्यान खींच लिया। 17 साल के इस बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए तेजी से रन बटोरे और एक ओवर में लगातार चौके-छक्के जड़कर विपक्षी गेंदबाज की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। शेख रशीद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए महज 27 गेंदों में 51 रन जोड़ते हुए उन्होंने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई।
भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में बरसे चौके-छक्के
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान चौथे ओवर में 17 साल के आयुष म्हात्रे ने आरसीबी के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर जोरदार प्रहार किया। इससे पहले भुवनेश्वर ने एक किफायती ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे, लेकिन इस ओवर में उनका अनुभव काम नहीं आया।
पहली गेंद पर आयुष ने सिर के ऊपर से शानदार चौका जड़ा। अगली दो गेंदों पर भी उन्होंने मिडऑफ और मिडऑन के ऊपर से लगातार दो और चौके लगा दिए। तीन गेंदों पर तीन चौके खाने के बाद भुवनेश्वर दबाव में आ गए और आयुष ने इसका पूरा फायदा उठाया।
आयुष और रशीद की तूफानी बल्लेबाजी
भुवनेश्वर कुमार के ओवर की चौथी गेंद पर आयुष म्हात्रे ने मिडऑन के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इसके बाद भी उनका आक्रामक रुख जारी रहा और उन्होंने पांचवीं व छठी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर एक ही ओवर में 26 रन बटोर लिए।
इससे पहले यश दयाल के पिछले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शेख रशीद ने एक चौका और एक छक्का जड़ा था। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर महज 8 गेंदों में कुल 36 रन बना डाले, जिससे चेन्नई की पारी को शुरुआती झटकों के बिना जबरदस्त रफ्तार मिल गई।
गायकवाड़ की जगह मौका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में मौका मिला था। आयुष ने अपने डेब्यू मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों पर तेज़तर्रार 32 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 30 रन की अहम पारी खेली।
हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर 94 रन बनाए। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपने चयन को पूरी तरह सही साबित किया।
