पाकिस्तान के बहुचर्चित सारा इनाम हत्याकांड पर 14 दिसंबर को आएगा फैसला

X
By - News Desk Bhopal |10 Dec 2023 10:20 AM IST
Reading Time: पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश नासिर जावेद राणा इस जघन्य हत्याकांड के लगभग एक साल बाद 14 दिसंबर को फैसला सुनाएंगे।
इस्लामाबाद । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक ट्रायल कोर्ट ने कनाडा मूल की शादीशुदा सारा इनाम (37) की हत्या के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश नासिर जावेद राणा इस जघन्य हत्याकांड के लगभग एक साल बाद 14 दिसंबर को फैसला सुनाएंगे।
डॉन के अनुसार इस बहुचर्चित हत्याकांड में मृतका सारा का पाकिस्तानी पति शाहनवाज अमीर मुख्य आरोपित है। शाहनवाज मुल्क के पूर्व राजनेता और प्रतिष्ठित पत्रकार अयाज अमीर का बेटा है। इस केस में पुलिस ने अयाज अमीर, उनकी पत्नी समीना शाह और पूर्व पत्नी को भी आरोपित के रूप में नामित किया था। सारा इनाम की पिछले साल 22 सितंबर को इस्लामाबाद के शहजाद टाउन के फार्म हाउस में हत्या कर दी गई थी। वह एक दिन पहले ही दुबई से लौटी थी। वह शहनवाज की तीसरी पत्नी थी।
Next Story
