Home > विदेश > नेपाल में अगले सप्ताह शुरू होगा टीकाकरण, भारत से वैक्सीन देते रहने का आग्रह किया

नेपाल में अगले सप्ताह शुरू होगा टीकाकरण, भारत से वैक्सीन देते रहने का आग्रह किया

नेपाल में अगले सप्ताह शुरू होगा टीकाकरण,  भारत से वैक्सीन देते रहने का आग्रह किया
X

काठमांडू। नेपाल ने भारत से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति जारी रखने का आग्रह किया है। अगले हफ्ते से नेपाल में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी भारत से वैक्सीन की आपूर्ति जारी रखने का आग्रह किया है। त्रिपाठी ने काठमांडू में गुरुवार को वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद कहा कि हम भारत से आई वैक्सीन का प्रयोग अगले हफ्ते या अगले 10 दिनों में शुरू कर देंगे। इसके साथ ही जिन लोगों को प्रथामिकता दी जाएगी वो भी निर्धारित कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित ऑक्सफोर्ड एस्ट्रजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड वैक्सीन की खेप गुरुवार को काठमांडू पहुंची थी। जिसे भारत के राजदूत ने नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी थी।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top