Home > विदेश > अमेरिकी वेबसाईट ने लिखा राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त, कुछ समय बाद हटाया

अमेरिकी वेबसाईट ने लिखा राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त, कुछ समय बाद हटाया

अमेरिकी वेबसाईट ने लिखा राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त, कुछ समय बाद हटाया
X

नईदिल्ली। अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। यानी डोनाल्ड ट्रम्प अभी 8 दिन और राष्ट्रपति रहेंगे। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार रात अपनी वेबसाइट पर ट्रम्प का कार्यकाल खत्म बता दिया। कुछ ही देर बाद यह पोस्ट हटा दी गई। खास बात यह है कि विदेश मंत्रालय ने अब तक इस पर कोई सफाई भी नहीं दी है। ट्रम्प की कैम्पेन टीम या व्हाइट हाउस भी इस मामले पर अब तक चुप हैं।

अमेरिकी वेबसाईट डेली बीस्ट के अनुसार, स्टेट डिपार्टमेंट ने स्थानीय समय पर अपनी वेबसाइट पर एक मेसेज पोस्ट किया। जिसमें लिखा की राष्ट्र्पतो डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल समाप्त हो गया है।कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया। हालांकि कुछ ही देर बाद इसे हटा लिया गया और निम्नलिखित संदेश प्रदर्शित किया गया- 'हमें खेद है, यह साइट वर्तमान में तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रही है। कृपया कुछ ही क्षणों में पुनः प्रयास करें।'




Updated : 12 Oct 2021 11:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top