Home > विदेश > 20 साल बाद अमेरिकी सेना छोड़ेगी अफगानिस्तान, 1 मई से शुरू होगी वापसी

20 साल बाद अमेरिकी सेना छोड़ेगी अफगानिस्तान, 1 मई से शुरू होगी वापसी

20 साल बाद अमेरिकी सेना छोड़ेगी अफगानिस्तान, 1 मई से शुरू होगी वापसी
X

काबुल। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक वापसी के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन पर बात की है। इसकी जानकारी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दी है। गनी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का फोन आया था जिसमें सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी पर चर्चा हुई। इस दिशा में अफगानिस्तान सहयोग करने के साथ ही शांति प्रयासों में अपने अमेरिका और नाटो की भागीदारी के साथ काम करना जारी रखेगा।

अफगानिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सेना देश की सुरक्षा व अपनी सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है। अमेरिका और नाटो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए जो भी कर रहे हैं हम उसके लिए आभारी हैं। ज्ञात रहे कि अमेरिका इस साल 1 मई से अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि हम अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हैं और तालिबान को पता होना चाहिए कि अगर वह हम पर हमले करता है तो हम उसका मुकाबला करने के साथ जवाब देने की क्षमता रखते हैं। इसके आलवा हम आतंकवादी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षा पर अपनी नज़र भी रखेंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top