पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सात पाक सैनिक की मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |28 Dec 2020 12:32 PM IST
Reading Time: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। सेना की ओर से बताया गया है कि यह हमला हरनाई जिले में हुआ।इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विद्रोहियों ने शनिवार देर रात प्रांत के हरनई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर में सेना के काफिले पर हुए हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों और फ्रंटियर कॉर्प्स के 7 जवानों की मौत हो गई थी।
Next Story
