पाकिस्तान में मंदिर तोड़ने और आग लगाने वाले 26 लोग गिरफ्तार

X
By - स्वदेश डेस्क |31 Dec 2020 5:11 PM IST
Reading Time: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा ईलाके में एक बार फिर मंदिर तोड़ने की खबर सामने आई है। यहां बुधवार को स्थानीय लोगों ने हमला बोलकर मंदिर को तोड़ कर आगे के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मंदिर में आग लगाने वाले 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर
पुलिस ने बताया की कट्टरपंथी दल जमियत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के 26 लोगों को मंदिर तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी संगठन के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद हिन्दू संगठन मंदिर का जीर्णोद्धार करवा रहे थे। लेकिन जमियत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के स्थानीय लोगों ने एकत्र हो मंदिर को तोड़ दिया। घटना के बाद मानवाधिकार और हिंदू संगठनों ने कड़ी निंदा की है।
Next Story
